शिलान्यास / मुख्यमंत्री ने कहा- भोज मेट्रो होगा नाम, विधायक मसूद ने कहा- दादा भाई भोपाल मेट्रो ही रहने दो

भोपाल। राजधानी मेट्रो प्रोजेक्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ की घोषणा का भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने विरोध कर दिया। विधायक की बात सुनते ही मुख्यमंत्री असहज महसूस करते हुए विधायक मसूद की तरफ देखने लगे।


दरअसल, एमपी नगर में गायत्री मंदिर के भोपाल मेट्रो कार्यक्रम को संबोधति करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की ये मेट्रो भोज मेट्रो के नाम से जानी जाएगी। मुख्यमंत्री का संबोधन खत्म होते ही भोपाल के महापौर आलोक शर्मा ने मेट्रो का नाम राजा भोज के नाम पर किए जाने का धन्यवाद किया। 


कार्यक्रम में धन्यवाद भाषण के लिए मंच पर आए विधायक आरफि मसूद ने मुख्यमंत्री की ओर देखते हुए कहा कि दादा भाई राजा भोज के नाम से कई काम हो चुके हैं और हो रहे हैं। इसलिए मेट्रो प्रोजेक्ट का नाम भोपाल मेट्रो ही रहने दिया जाए। मसूद की ये बात सुनते ही मुख्यमंत्री असहज हो गए और मसूद की ओर देखने लगे। 


मुख्यमंत्री ने किया भूमिपूजन : इससे पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यहां एमपी नगर स्थित गायत्री मंदिर के पास मेट्राे रेल प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। शिलान्यास से पहले 11 पंडितों ने मुख्यमंत्री से भूमिपूजन कराया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पट्टिका का अनावरण किया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, मंत्री पीसी शर्मा, गोविंद सिंह, आरिफ अकील और जयवर्धन सिंह, पूर्व सांसद सुरेश पचौरी और महापौर आलोक शर्मा मौजूद थे। 
 
मुख्यमंत्री ने ये भी कहा:  मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश का एक इतिहास बनने जा रहा है। युवा अवस्था में जब भोपाल आते थे तो यहां की झील को देखकर दुख होता था। जब मैं केंद्रीय पर्यावरण मंत्री था तब इस लेक के रखरखाव के लिए रुपए आवंटित किए थे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री रहते हुए मुझे यह अनुभव हुआ कि जब मेट्रो रेल जयपुर में, दिल्ली में चल सकती है तो फिर भोपाल में क्यों नहीं आ सकती है। उन्होंन भोपाल के मेयर से अपील की कि आप यहां के लोगों की मदद कर, दिल्ली जाएं और केंद्र सरकार से मदद की अपील करें। 


प्रज्ञा ठाकुर को नहीं बुलाने का विरोध: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी ने भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर को कार्यक्रम में नहीं बुलाए जाने का विरोध किया। राहुल ने कहा कि भोपाल में इस प्रोजेक्ट का काम पहले ही शुरू हो गया है। 


Popular posts
39 साल पहले शिवसेना ने कांग्रेस का मुख्यमंत्री बनाने में मदद की थी, बाल ठाकरे ने आपातकाल का समर्थन किया था
Image
एसएमएस भेज एक केंद्र पर 9 किसानों से खरीदेंगे गेहूं
प्रदेश के 25 जिलों में कोरोनावायरस का संक्रमण, सरकार की तैयारी कम्युनिटी ट्रांसमिशन को रोकने जैसी, मगर अब भी मानने को तैयार नहीं
इंदौर में एक ही दिन में 206 पॉजिटिव मिले, संक्रमितों का आंकड़ा 500 के पार, भोपाल में पांचवीं माैत, मरीजाें की संख्या 160 पहुंची
हिंदू का मतलब संघ परिवार; यही हिंसा, लिंचिंग और मस्जिद तोड़ने जैसे काम करते हैं: राजीव धवन